मुख्यमंत्री Fadnavis की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा - गति वही है, हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं

मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पिछले 2.5 साल में हमने विकास के लिए काम किया है।

फडणवीस ने कहा कि यहां से भी हम महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करेंगे और हम अब नहीं रुकेंगे, दिशा और गति वही है, बस हमारी भूमिकाएं बदल गई हैं।

उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की भलाई के लिए फैसले लेंगे। हम उन कार्यों को पूरा करना चाहते हैं जिनका उल्लेख हमने अपने घोषणा पत्र में किया है।

शपथ ग्रहण के बाद राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में देवेंद्र फड़नवीस ने प्रशासन को और अधिक तेजी और जोश के साथ काम करने का निर्देश दिया है।

महाराष्ट्र के नए सीएम फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सामाजिक, बुनियादी ढांचे, औद्योगिक क्षेत्रों में तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहेगा।

उन्होंने कहा कि मैं नहीं मानता कि (सरकार बनाने में) ऐसी कोई देरी हुई है। इससे पहले भी 2004 में करीब 12-13 दिन की देरी हुई थी। 2009 में करीब 9 दिन की देरी हुई थी।

फडणवीस ने कहा कि हमने पोर्टफोलियो को भी लगभग अंतिम रूप दे दिया है, कुछ बाकी है, हम वह भी करेंगे। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार मेरे साथ हैं।

पोप के निधन के बाद पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी ने जताया शोक

एलन मस्क ने भारत आने के प्लान पर कही ये बड़ी बात

ताजमहल आज बनाने में आएगा इतना खर्च

Webstories.prabhasakshi.com Home