उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग, जानें कारण

उत्तराखंड के नैनीताल के जंगलों में कुछ दिनों से आग लगी हुई है

नैनीताल के जंगलों में आग की घटना की पुष्टि नासा विजिबल इमेजिंग रेडियोमीटर सुईट के डेटा से हुई है

कुछ इलाकों में आग को वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने बांबी बाल्टी की मदद से बुझाया है

जंगलों में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें तापमान, वर्षा, वनस्पति और नमी शामिल है

विशेषज्ञों के अनुसार ईंधन भार, ऑक्सीजन और तापमान भी जंगल की आग का कारण होता है

भारतीय वन सर्वेक्षण के मुताबिक भारत के 36 प्रतिशत जंगलों में आग लगने का खतरा बना होता है

मार्च, अप्रैल और मई में जंगलों में आग की अधिक घटनाएं दर्ज की जाती हैं

Omar Abdullah ने किया दावा - Article 370 हटाने का असर कश्मीर ही नहीं जम्मू में भी दिखा

विनेश को लेकर बोले Brijbhushan - पहलवानों के विरोध में कांग्रेस का हाथ होने की बात कही थी

CM Saini का दावा, तीसरी बार बीजेपी को वोट देगी जनता, बहुमत से सरकार बनाएंगे

Webstories.prabhasakshi.com Home