अभिनेत्री सनी लियोन इन दिनों अभिनेता तनुज विरवानी के साथ डेटिंग शो 'स्प्लिट्सविला 15' को होस्ट कर रही हैं
इस शो के एक एपिसोड में अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया, जो चर्चा में बना हुआ है
अभिनेत्री ने बताया कि उनकी सगाई हो गयी थी और उनके एक्स-मंगेतर ने शादी से दो महीने पहले उन्हें धोखा दे दिया
सनी लियोन ने बताया कि ये सब तब हुआ जब शादी के कपड़ों, जगह की पूरी पेमेंट हो चुकी थी
उस पल को याद करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मैं भी अपने पति से मिलने से पहले एक बार सगाई कर चुकी थी...
...मुझे लग रहा था कि कुछ गलत था, और कुछ वास्तव में गलत था... वह मुझे धोखा दे रहा था...
...मैंने उससे पूछा कि क्या वह अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, 'नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता'...
...यह हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है। हवाई में एक डेस्टिनेशन वेडिंग थी, ड्रेस चुनी गई, सब कुछ हो गया...
...और यह अब तक का सबसे बुरा एहसास था, लेकिन फिर भगवान अद्भुत चीजें करते हैं और एक देवदूत भेजते हैं