Recipes । बच्चों को खिलाएं टेस्टी और हेल्दी मलाई सैंडविच

बाहर का खाना बच्चों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता और घर का खाना उन्हें पसंद नहीं आता

ऐसे में आप उन्हें मलाई सैंडविच बनाकर खिला सकते हैं, जो टेस्टी और सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है

मलाई सैंडविच बनाने की सामग्री- ब्रेड, ताजा मलाई, शिमला मिर्च, प्याज, टमाटर, कॉर्न, काली मिर्च, ऑरिगैनो, नमक, कैचअप और मक्खन

विधि- सबसे पहले आप मलाई सैंडविच बनाने के लिए सभी सब्जियों को बरीक काट लें

इसके बाद इन सब्जियों को मलाई में डालकर इसमें नमक और ऑरेगैनो अच्छी तरह से मिक्स करें

अब आप एक ब्रेड स्लाइस पर टोमैटो केचअप की लेयर लगाकर सब्जियों का मिश्रण लगाएं और ऊपर से दूसरा स्लाइस लगाकर सैंडविच बना लें

फिर आप हल्का सा बाटर लगाने के बाद इसे सुनहरा होने तक दोनों साइड से सेक लें

अब इस सैंडविच को अपने बच्चे की पसंदीदा शेप में काट लें और सॉस के साथ परोसें

Breakfast Ideas: बचे हुए इडली बैटर से बनाएं ये South Indian Dishes

घर पर ही बना सकते हैं Peri Peri Sauce, जानिए कैसे

हमेशा ट्रेंड में रहते हैं ये Lipstick Shades

Webstories.prabhasakshi.com Home