IPL में सबसे तेज 5000 रन, अजिंक्य रहाणे ने दिग्गजों को पछाड़ा


केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2025 में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। 


वह आईपीएल में सबसे तेज पारियों के लिहाज से 5 हजार रन पूरे करने वाले टॉप 7 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। जानें टॉप 7 खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल है?

अजिंक्य रहाणे

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2025 में CSK के खिलाफ फिप्टी जड़ने से चूक गए। उन्होंने 33 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। 

रहाणे ने इस पारी के दौरान आईपीएल में 5 हजार रन पूरे कर लिए। वह आईपीएल में पारियों के लिहाज से सबसे तेज 5000 रन कंप्लीट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। 


केएल राहुल

IPL में सबसे तेज पांच हजार रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम दर्ज है। उन्होंने 130 पारियों में ये कारनामा किया है। 


डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में 135 पारियों में पांच हजार रनों का आंकड़ा छुआ था। वह अब आईपीएल में नहीं खेलते । 

विराट कोहली

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। कोहली 157 पारियों में पांच हजारी बने थे। वह आईपीएल में 8000 रन पूरे करने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं। 

एबी डिविलियर्स

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बैटर एबी डिविलियर्स ने 161 पारियों में 5000 रन बनाए थे। वह रिटायर हो चुके हैं। 

शिखर धवन

शिखर धवन ने संन्यास ले लिया है। लेकिन उन्होंने भी 168 पारियों में 5 हजार रनों का आंकड़ा छुआ था। 

सुरेश रैना

मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। रैना ने 173 पारियों में पांच हजार रन पूरे किए थे। 

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

Test Cricket में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home