Border-Gavaskar Trophy इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले में कंगारू टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। 


टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम लिया। 

आइए इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर एक नजर डालते हैं। 


पैट कमिंस (62 विकेट)

इस लिस्ट में टॉप पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस आ गए हैं। उन्होंने इस ट्रॉफी में अपना पहला मुकाबला साल 2017 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 16 मुकाबले खेले हैं। 


जहीर खान (61 विकेट)

वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान हैं। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 19 टेस्ट मैच खेले थे। इसकी 34 पारियों में 61 विकेट लिए थे। 

इशांत शर्मा (59 विकेट)

जबकि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं। उन्होंने 25 टेस्ट की 46 पारियों में 42.20 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। 

मिचेल स्टार्क (58 विकेट)

ऑस्ट्रेलिया के एक और स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सूची में चौथे स्थान पर हैं। अब तक इस खिलाड़ी ने 21 मुकाबले खेले हैं। इसकी 38 पारियों में 58 विकेट झटके हैं। 

रांची में मैच जिताऊ पारी के बाद Virat Kohli ने साफ किया अपना वनडे फ्यूचर

वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर, शतरंज की दुनिया में क्यों बदल रहा है खेल?

रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, Deepti Sharma ने भारत के विश्व कप सपने को किया साकार

Webstories.prabhasakshi.com Home