Farooq Abdullah ने आतंकवादियों को दी चेतावनी - ये नहीं रुका तो भुगतने होंगे बुरे परिणाम

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान से कहा कि वह आतंकवाद फैलाना बंद करे।

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख ने कहा कि अगर पाकिस्तान नई दिल्ली के साथ अच्छे संबंध चाहता है तो उसे ये आतंकवाद की गतिविधियां रोकनी होंगी।

फारूक अब्दुल्ला, जिनकी पार्टी ने हाल ही में केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाई है, ने कसम खाई कि कश्मीर कभी पाकिस्तान नहीं बनेगा।

उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान के नेतृत्व से कहना चाहता हूं कि कश्मीर पाकिस्तान नहीं बनेगा। आइए हम सम्मान के साथ जिएं और सफल हों।"

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने का समय आ गया है, अन्यथा परिणाम बहुत गंभीर होंगे अगर वे हमारे निर्दोष लोगों को मारेंगे तो बातचीत कैसे होगी?

उन्होंने कहा यह हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था। अप्रवासी गरीब मजदूरों और एक डॉक्टर ने अपनी जान गंवाई। आतंकवादियों को इससे क्या मिलेगा?

इस दौरान गृहमंत्री ने कहा कि इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कड़ी से कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

'वोट चोरी' का विस्फोटक सबूत देने वाले हैं Rahul Gandhi

हालात का जायजा लेने पंजाब-हिमाचल दौरे पर जाएंगे PM Modi

Donald Trump के टैरिफ पर PM Modi ने कसा तंज

Webstories.prabhasakshi.com Home