Chhaava Teaser में Vicky Kaushal को देखकर दंग हुए फैंस

अभिनेता विक्की कौशल की नयी फिल्म 'छावा' का टीजर रिलीज हो गया है

इस टीजर में विक्की कौशल एक बार फिर एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं

सैम बहादुर के बाद विक्की फिर से अपनी खतरनाक एक्टिंग से दर्शकों को हैरान कर रहे हैं

छावा में अभिनेता महान मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं

छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में विक्की कौशल को देखकर लोग हैरान रह गए हैं

विक्की के अलावा टीजर में अक्षय खन्ना भी हैं, जो औरंगजेब की भूमिका निभा रहे हैं

इन दोनों अभिनेताओं के अलावा अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म में येसुबाई भोंसले का किरदार निभा रही हैं

Gaurav Khanna ने छोड़ा Anupamaa, फैंस नाखुश

नौ साल बड़ी लड़की से सगाई करने पर Akhil Akkineni हो रहे ट्रोल

मां बनी Sonnalli Seygall, बेटी को दिया जन्म, पति ने साझा की खुशखबरी

Webstories.prabhasakshi.com Home