नहीं रहे टीवी के जाने-माने अभिनेता Nitin Chauhan, कैसे हुई मौत?

क्राइम पेट्रोल के एक्टर नितिन चौहान की आत्महत्या से मौत हो गई है

अभिनेता सुदीप साहिर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अभिनेता के निधन की खबर की पुष्टि की

सुदीप ने नितिन की एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की और लिखा, 'शांति से आराम करो दोस्त'

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे नितिन रियलिटी शो दादागिरी 2 जीतने के बाद मशहूर हुए

उन्हें 'स्प्लिट्सविला 5', 'जिंदगी डॉट कॉम', 'क्राइम पेट्रोल' और 'फ्रेंड्स' जैसे टीवी शोज के जरिए घर-घर में पहचान मिली

उनकी सबसे हालिया उपस्थिति टीवी सीरियल 'तेरा यार हूं मैं' (2022) में थी, जिसमें उन्होंने साइड रोल निभाया था

अभिनेता ने अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी

Armaan Malik और Aashna Shroff ने रचाई शादी

2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं ये सितारे

2024 Recap । इस साल इन सितारों के टूटे रिश्तों ने खूब बटोरी सुर्खियां

Webstories.prabhasakshi.com Home