Adolescence के मशहूर स्टार Owen Cooper ने रचा इतिहास
हॉलीवुड अभिनेता ओवेन कूपर ने अपना पहला एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया
ओवेन कूपर ने अपने पहले शो 'एडोलसेंस' के लिए आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग अभिनेता का एमी अवॉर्ड जीता
इसी के साथ उन्होंने एमी पुरस्कारों के इतिहास में सबसे कम उम्र के पुरुष अभिनय विजेता बनकर इतिहास रचा
ओवेन ने नेटफ्लिक्स के शो 'एडोलसेंस' में अभिनय से दुनियाभर के दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया था
बता दें कि एडोलसेंस के लिए उन्हें 500 से ज़्यादा ऑडिशन में से चुना गया था
इंग्लैंड में जन्मे ओवेन मूल रूप से एक फुटबॉलर बनना चाहते थे
लेकिन बाद में उन्होंने मैनचेस्टर स्थित द ड्रामा मॉब नामक ड्रामा स्कूल में साप्ताहिक अभिनय की शिक्षा ली