Fadnavis बोले - महायुति लोकसभा में हुए नुकसान की करेगी भरपाई, इस चुनाव में विजयी होगी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियां विधानसभा चुनाव विजयी बनकर उभरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।

चुनाव के सिलसिले में पालघर जिले में रैलियों में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सत्ता में महायुति के लौटने पर उसकी सरकार कृषि ऋण माफ कर देगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस साल लोकसभा चुनाव में हमने जो भी नुकसान उठाया, उसकी हम भरपाई करेंगे। हमें विश्वास है कि महायुति गठबंधन सत्ता में बना रहेगा।’’

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि अगले पांच सालों तक किसानों को बिजली बिल से छूट दी जाएगी एवं एक समर्पित कंपनी उनके लिए 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में 2.5 करोड़ महिलाओं के लिए ‘लाडकी बहिन योजना महायुति सरकार में ‘विपक्ष द्वारा इसे रोकने के प्रयासों के बावजूद’ जारी रहेगी।

पालघर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रस्तावित वधावन बंदरगाह और तटीय सड़क परियोजनाओं के माध्यम से जिले को आगे लाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इन परियोजनाओं से स्थानीय अर्थव्यवस्था को खूब बढ़ावा मिलेगा और पालघर के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

दिल्ली के किसानों से मिले Shivraj Singh, दिल्ली सरकार पर जमकर साधा निशाना

चुनाव को लेकर बोले Kejriwal, इस बार काम और गाली गलौज की राजनीति के बीच मुकाबला

Atishi ने केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया आरोप,मुझे फिर सीएम आवास से निकाला गया

Webstories.prabhasakshi.com Home