शरद पवार को लेकर बोले Fadnavis - वो तो होशियार हैं, राजनीति में कुछ भी मुमकिन

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार के हाल में आरएसएस को लेकर दिए बयान पर तंज कसा है।

पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रशंसा की थी।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि संघ ने महाराष्ट्र में अराजकतावादी ताकतों के खिलाफ लड़ने के लिए राष्ट्रीय ताकतों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव में सभी आत्मविश्वास में थे। इसलिए हमने सोचा कि विपक्ष की संविधान बदलने आदि की बातों का जनता पर कोई असर नहीं होगा।

फड़णवीस ने भी पवार की बुद्धिमत्ता को स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने यह अध्ययन किया होगा कि आरएसएस ने विपक्ष का प्रभावी ढंग से कैसे मुकाबला किया।

सीएम फड़णवीस ने यहां तक ​​सुझाव दिया कि पवार की प्रशंसा आरएसएस के प्रभाव को स्वीकार करने का एक रणनीतिक कदम हो सकता है।

उन्होंने कहा कि पवार साहब बहुत होशियार हैं, उन्होंने अध्ययन किया होगा कि हमने जो इतना बड़ा माहौल बनाया था, वह एक मिनट में कैसे पंक्चर हो गया।

निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर PM Modi ने दिया जवाब - बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं

Sharad Pawar ने आरएसएस की जमकर की तारीफ, बोले- संघ की मेहनत से जीती भाजपा

आप सांसद Sanjay Singh का आरोप, वोट खरीदने के लिए बीजेपी ने खुलेआम बांटे 1100 रुपये

Webstories.prabhasakshi.com Home