इन Snacks के साथ Monsoon की बारिश का लुत्फ उठाएं
मानसून की बारिश वाली शामों में गरमा-गरम स्नैक्स खाने का अपना अलग ही मजा है
आप बारिश में भारतीय पारंपरिक स्नैक्स जैसे समोसे, आलू पकौड़े, मिर्च पकौड़े और ब्रेड पकौड़े का आनंद ले सकते हैं
इसके अलावा आप आलू टिक्की को दही, चटनी, सेव और अनार के दानों के साथ खा सकते हैं
आलू टिक्की के अलावा आप चाय के साथ वड़ा पाव, साबूदाना वड़ा और कचौरी का सेवन कर सकते हैं
बारिश की शाम के लिए भुना या उबला हुआ भुट्टा भी एक अच्छा स्नैक्स विकल्प है
कुछ हेल्दी और कम तेल वाले विकल्प चाहिए तो आप भुना चना, मखाना, फ्रूट चाट और अंकुरित सलाद खा सकते हैं
इसके अलावा आप झटपट बनने वाली सेवईं और पोहा चीला का भी सेवन कर सकते हैं