ठंडी रातों में Banana Bread Mug Cake का आनंद लें

सर्दियों में कुछ गर्म खाने का मन है बनाना ब्रेड मग केक (banana bread mug cake) ट्राई करें क्योंकि ये बहुत टेस्टी होता है

बनाना ब्रेड मग केक बनाने के लिए आपको एक पका हुआ केला, शहद और पसंदीदा चॉकलेट बार....

...बटर, एक अंडे, वेनिला एक्सट्रेक्ट (ऑप्शनल), मैदा, बेकिंग सोडा, चुटकीभर दालचीनी और चुटकीभर नमक की जरूरत है

बनाना ब्रेड मग केक की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे नाश्ते में, लंच में, शाम की चाय के साथ या फिर रात में खाया जा सकता है

माइक्रोवेव-सेफ कप में बटर डालें और फिर इसमें पका हुआ केला डालें और इसे अच्छे से मसल दें

इसके बाद इस कप में थोड़ा सा शहद, एक अंडा और थोड़ा सा वेनिला डालकर फेंटें

ये सब होने के बाद मैदा, बेकिंग सोडा, एक चुटकी दालचीनी और एक चुटकी नमक डालकर मिलाएं

अब इस मग को माइक्रोवेव में 1 मिनट और 35 सेकंड से 2 मिनट तक केक करें

इससे पहले आप माइक्रोवेव को 2 से 3 मिनट के लिए प्रीहीट करना न भूलें

Sawan 2025: चार सोमवार और चार मंगला गौरी व्रत से पूरी होंगी मनोकामनाएं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Webstories.prabhasakshi.com Home