भाजपा राज में एनकाउंटर का आंकड़ा ‘पीडीए’ के विरूद्ध हुए अन्याय का आंकड़ा : Akhilesh Yadav

सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान मुठभेड़ों के आंकड़े अवैध हत्याओं और पीडीए के खिलाफ अन्याय के भी आंकड़े हैं।

मंगेश यादव के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने और उसके बाद मचे सियासी घमासान के बीच अखिलेश यादव ने यह टिप्पणी की है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने फर्जी मुठभेड़ के कुछ आंकड़े भी साझा करके दावा किया गया कि मारे गए 60 प्रतिशत लोग पीडीए समुदाय के थे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में आंकड़ों की एक सूची (चार्ट) साझा की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी....

..... एनकाउंटर का आंकड़ा गैर क़ानूनी हत्याओं की नाइंसाफी का भी आंकड़ा है और साथ ही पीडीए के विरूद्ध हुए अन्याय का भी।

उन्होंने फर्जी मुठभेड़ों में मारे गए आरोपियों के आंकड़ों पर जो सूची साझा की, उसमें यह दर्शाया गया है कि मारे गए लोगों में से 125 (60 प्रतिशत) पीडीए के हैं।

Sachin Pilot का दावा, दिल्ली चुनाव में बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है कांग्रेस

राहुल ने जाति जनगणना को बताया फर्जी, Lalan Singh बोले- वह खुद फर्जीवाड़े के सरदार

पटना में छात्रों से मिले Rahul Gandhi, कहा- सरकार ने छात्रों के सपनों को कुचला

Webstories.prabhasakshi.com Home