Emraan Hashmi और Mallika Sherawat ने खत्म की 20 साल पुरानी दुश्मनी

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत मुंबई में एक कार्यक्रम में बातचीत करते हुए एक-दूसरे को गले लगाया

एक-दूसरे को गले लगाकर इमरान और मल्लिका शेरावत ने अपनी 20 साल की दुश्मनी को खत्म कर लिया

2003-2004 में फिल्म की शूटिंग के दौरान इमरान और मल्लिका के बीच विवाद हो गया था

इसके बाद 'कॉफ़ी विद करण' पर इमरान हाश्मी ने अपनी को-स्टार को सबसे खराब किसर बताया था

इमरान द्वारा 'बैड किसर' कहे जाने पर मल्लिका भड़क गयी थी और पलटवार करते हुए अभिनेता को सांप कह दिया था

दोनों के बीच का झगड़ा कई गपशप कॉलम के लिए गर्म विषय बन गया था

हालाँकि, इमरान ने इस मुद्दे पर कहा कि वह मल्लिका से नफरत नहीं करते बस 'मर्डर' के बाद कांटेक्ट में नहीं हैं

Babydoll Archi कौन हैं? सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रही हैं?

MMS लीक ने बर्बाद किया करियर, कृष्ण भक्ति में लीन हुईं Priyanka Pandit

टॉप के ऊपर ब्रा पहनने पर ट्रोल हुई Neha Kakkar

Webstories.prabhasakshi.com Home