Elvish Yadav का कबूलनामा, पार्टी में करता था सांप और सांपों के जहर की सप्लाई
बिग बॉस ओटीटी विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव विवादों में घिरे हुए हैं
17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विश को पार्टी में सांप का जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था
गिरफ़्तारी के बाद एल्विश को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
एक सूत्र के अनुसार, यादव ने पुलिस के सामने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं
यादव ने कबूल किया कि उन्होंने रेव पार्टियों के लिए सांप और सांप के जहर का ऑर्डर दिया था
बता दें, पिछले साल नवंबर में नोएडा पुलिस ने एक पार्टी में रेड मारी थी, जिसमें एल्विश भी मौजूद थे
पुलिस ने एल्विश सानेट पांच अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी
इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम की कड़ी धारा 29 के तहत आरोप भी जोड़े थे
इससे पहले फोरेंसिक रिपोर्ट में पार्टी से एकत्र किए गए नमूनों में सांप के जहर की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी