एलन मस्क कर सकते हैं टेस्ला को बाय बाय

एलन मस्क ईवी कंपनी टेस्ला से विदा ले सकते है

टेल्सा के सीईओ एलन मस्क वेतन के मामले को लेकर कंपनी से अलग हो सकते है

इसकी जानकारी टेल्सा के चेयरपर्सन रॉबिन डेनहोल्म ने खुद साझा की है

एलन मस्क को स्पेशल पैकेज मिलना है जिसकी मंजूरी अब तक शेयरहोल्डर्स से नहीं मिली है

एलन मस्क ने 56 बिलियन डॉलर का पैकेज तैयार किया है जिसे अबतक मंजूरी नहीं मिली है

मंजूरी नहीं मिलने के कारण एलन मस्क वर्ष 2018 से बिना वेतन के कंपनी में काम कर रहे है

अगर इस सप्ताह होने वाली बैठक में उनके पैकेज को मंजूरी नहीं मिलेगी तो एलन मस्क कंपनी छोड़ने पर विचार कर सकते है

भारत के दोस्त South Africa ने निकाल दी Donald Trump की हेकड़ी

Charlie Kirk ने पाकिस्तान को क्यों कहा था चालाक?

Donald Trump के करीबी Charlie Kirk की सरेआम हत्या से हिला अमेरिका

Webstories.prabhasakshi.com Home