यूएस गर्वमेंट ने नवगठिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेफ्टी एंड सिक्योरिटी बोर्ड से एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को बाहर कर दिया है
जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक नया AI सुरक्षा बोर्ड बनाया है, जिसमें तकनीकी उद्योग के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं
डीपफेक तकनीक से बढ़ते खतरे के जवाब में बनाए गए नए AI सेफ्टी एंड सिक्योरिटी बोर्ड में....
....ओपनएआई के सैम अल्टमैन, एनवीआईडीआईए के जेंसेन हुआंग, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला....
....अल्फाबेट के सुंदर पिचाई, एडोब के शांतनु नारायण, एएमडी के लिसा सु आदि जैसे उल्लेखनीय नाम शामिल हैं
इस समूह में कुछ सरकारी अधिकारी भी हिस्सा हैं, जिनमें व्हाइट हाउस, राज्य के गवर्नर, रक्षा ठेकेदार और मानवधिकार निकायों के कुछ लोग शामिल हैं
ये कदम राजनेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और यहां तक कि नाबालिगों तक को निशाना बनाने वाले....
....डीपफेक के दुर्भावनापूर्व इस्तेमाल से जुड़ी कई घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है