US सरकार के AI Safety Board से बाहर एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग

यूएस गर्वमेंट ने नवगठिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेफ्टी एंड सिक्योरिटी बोर्ड से एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग को बाहर कर दिया है

जो बाइडेन के नेतृत्व वाली सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक नया AI सुरक्षा बोर्ड बनाया है, जिसमें तकनीकी उद्योग के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं

डीपफेक तकनीक से बढ़ते खतरे के जवाब में बनाए गए नए AI सेफ्टी एंड सिक्योरिटी बोर्ड में....

....ओपनएआई के सैम अल्टमैन, एनवीआईडीआईए के जेंसेन हुआंग, माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला....

....अल्फाबेट के सुंदर पिचाई, एडोब के शांतनु नारायण, एएमडी के लिसा सु आदि जैसे उल्लेखनीय नाम शामिल हैं

इस समूह में कुछ सरकारी अधिकारी भी हिस्सा हैं, जिनमें व्हाइट हाउस, राज्य के गवर्नर, रक्षा ठेकेदार और मानवधिकार निकायों के कुछ लोग शामिल हैं

ये कदम राजनेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और यहां तक कि नाबालिगों तक को निशाना बनाने वाले....

....डीपफेक के दुर्भावनापूर्व इस्तेमाल से जुड़ी कई घटनाओं के मद्देनजर उठाया गया है

चीनी वैज्ञानिकों को चंद्रमा की मिट्टी में मिले पानी के अणु

NASA ने साझा की Jupiter से जुड़ी रोचक जानकारी

Japan के 14 बच्चे भारत की इस मिर्च से बने चिप्स खाकर पहुंचे अस्पताल

Webstories.prabhasakshi.com Home