चुनाव आयोग ने जारी किया रियलिटी रजिस्टर
चुनाव आयोग ने खास प्लेटफॉर्म बनाया है जिसपर ऑथेंटिक इंफरमेशन शेयर होगी
जानकारी के लिए यूजर mythvsreality.eci.gov.in/ पर लॉगिन कर सकते है
इस वेबसाइट पर ईवीएम, वीवीपैट, इलेक्टोरल रोल, वोटर सर्विस संबंधित पूरी जानकारी है
किसी तरह की गलत सूचना को भी इस वेबसाइट के जरिए क्रॉसचैक कर सकते है
साइट पर FAQs भी हैं, जिससे जानकारी हासिल की जा सकती है
मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी चैक और वेरिफाई करने के बाद वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी
इस प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को गलत जानकारी से बचाना और मिथ्य को दूर करना है