Eknath Shinde बोले - मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं, मोदी-शाह का हर फैसला मंजूर

महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस के बीच कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने थाणे में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया।

इस दौरान उन्होंने इतनी बड़ी जनादेश के लिए महाराष्ट्र की जनता को धन्यवाद दिया। लोगों ने महायुती को विकास के काम के लिए अपना समर्थन दिया है।

राज्य के पूर्व सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने भी जबरदस्त मेहनत की। उन्होंने कहा कि मैं चीफ मिनिस्टर नहीं, बल्कि एक कॉमन मैन बनकर काम किया।

शिंदे ने साफ तौर पर कहा कि हम लाड़की बहन योजना लेकर आए। हमने परिवार के हर सदस्य को सरकार की ओर से कुछ ना कुछ देने का काम किया।

उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पूरा समर्थन था। दोनों ने हमें जनता के लिए काम करने को कहा था और हमने किया।

शिवसेना नेता कहा कि हमने प्रधानमंत्री को फोन किया। मैंने कहा कि हम सब एनडीए के नेता हैं और जो भी प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह निर्णय लेंगे, हमें मंजूर होगा।

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार बनाने के लिए मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं है। मुख्यमंत्री को लेकर वह दोनों जो भी निर्णय लेंगे हमें मंजूर होगा।

Bhutan से वापस आते ही दिल्ली ब्लास्ट के घायलों से मिले PM Modi

गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला, लाल किला विस्फोट की कमान अब NIA के हाथ में

CM Yogi ने 'वंदे मातरम' को अनिवार्य करने का किया ऐलान

Webstories.prabhasakshi.com Home