Maha Shivratri 2025 के व्रत में खाएं ये फलहार

महाशिवरात्रि के दिन भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उपवास करते हैं

महाशिवरात्रि उपवास के दौरान लोग बिना नमक के कुछ खास खाद्य पदार्थ या फलहारी खाते हैं

महाशिवरात्रि जैसे त्योहारों के दौरान साबूदाना खिचड़ी का सेवन करना चाहिए

नमक के बिना एक साधारण आलू की सब्जी महाशिवरात्रि के लिए एक बढ़िया विकल्प है

संवत चावल एक पौष्टिक और आसानी से पचने वाला भोजन है जिसे व्रत के दौरान खाने वाली सब्जियों और मसालों के साथ बनाया जा सकता है

अपने पसंदीदा फल चुने और फलों का सलाद बनाकर महाशिवरात्रि का सेवन करें

व्रत के दौरान शकरकंद चाट खाया जा सकता है, इसमें आप नींबू का रस, काली मिर्च और सेंधा नमक डाल सकते हैं

Ramadan Recipes: ताजगी भरे Roohafza Mojito का स्वाद लें

Chaitra Navratri 2025: किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी से प्रस्थान करेंगी देवी दुर्गा?

Chaitra Navratri 2025: किस वाहन पर सवार होकर पृथ्वी पर आएंगी देवी दुर्गा?

Webstories.prabhasakshi.com Home