Russia में 8.8 तीव्रता के भूकंप से थर्राई धरती, जापान-अमेरिका पर सुनामी का खतरा!

रूस के सुदूर पूर्व में बुधवार तड़के 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया

इसके कारण जापान, अमेरिका के हवाई और प्रशांत महासागर में सुनामी की लहरें उठीं

यह भूकंप मार्च 2011 के बाद दुनिया में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है

सुनामी के कारण अभी तक कोई बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है

लेकिन प्राधिकारियों ने लोगों को तटरेखाओं से दूर रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि खतरा एक दिन से अधिक समय तक रह सकता है

जापान में लगभग 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने की सलाह दी गई है

मार्च 2011 में उत्तर-पूर्वी जापान में आए भूकंप की तीव्रता 9.0 मापी गई थी और इसके कारण भीषण सुनामी आई थी

क्या Justin Trudeau गायिका Katy Perry डेट कर रहे हैं?

Britain की यात्रा खत्म कर Maldives पहुंचे PM Modi

Bangladesh Air Force विमान हादसे में 25 बच्चों समेत 27 लोगों की मौत

Webstories.prabhasakshi.com Home