सूर्य के चक्कर नहीं लगाती है धरती, नासा ने किया ऐलान

अबतक माना जाता था कि पृथ्वी यानी धरती सूर्य के चक्कर लगाती है मगर ये थ्योरी अब गलत भी साबित हो सकती है

नासा के अनुसार केप्लर के तीसरे नियम के मुताबिक एक दूसरे के चारों तरफ घूमने वाली वस्तुओं के भार और कक्षा में संबंध होता है

जैसे कि एक बड़े तारे की कक्षा में छोटा तारा परिक्रमा कर रहा होगा

दोनों तारे केंद्र के चारों तरफ घूमते हैं जिसे बैरीसेंटर कहते है

इस थ्योरी के मुताबिक पृथ्वी बैरीसेंटर का चक्कर लगाती है ना कि सूर्य की परिक्रमा करती है

सूर्य का बैरीसेंटर उसके अंदर नहीं बाहर बना हुआ है

इस संबंध में सटीक जानकारी हासिल करने की कोशिश में वैज्ञानिक जुटे हुए है

बिलावल भुट्टो जरदारी को भेजा गया ट्रंप के शपथग्रहण में जाने का न्यौता

इमरान खान और पत्नी बुशरा पर गिरी गाज, 14 साल की हुई जेल

Jeff Bezos की कंपनी का न्यू ग्लेन रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण पूरा

Webstories.prabhasakshi.com Home