सूर्य के चक्कर नहीं लगाती है धरती, नासा ने किया ऐलान
अबतक माना जाता था कि पृथ्वी यानी धरती सूर्य के चक्कर लगाती है मगर ये थ्योरी अब गलत भी साबित हो सकती है
नासा के अनुसार केप्लर के तीसरे नियम के मुताबिक एक दूसरे के चारों तरफ घूमने वाली वस्तुओं के भार और कक्षा में संबंध होता है
जैसे कि एक बड़े तारे की कक्षा में छोटा तारा परिक्रमा कर रहा होगा
दोनों तारे केंद्र के चारों तरफ घूमते हैं जिसे बैरीसेंटर कहते है
इस थ्योरी के मुताबिक पृथ्वी बैरीसेंटर का चक्कर लगाती है ना कि सूर्य की परिक्रमा करती है
सूर्य का बैरीसेंटर उसके अंदर नहीं बाहर बना हुआ है
इस संबंध में सटीक जानकारी हासिल करने की कोशिश में वैज्ञानिक जुटे हुए है