Bihar में चुनाव प्रचार के दौरान Tejashwi ने प्रधानमंत्री Modi पर कसा तंज

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार की गलत नीतियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि पीएम की गलत नीतियों के कारण रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध ना होने से 25 करोड़ युवा अधिक उम्र के हो गए और बेरोजगार हैं।

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं यह नीति बनाई है कि 75 वर्ष की आयु होने पर मार्गदर्शक मंडली में जायेंगे, मुझे आशा है कि वह इसका पालन करेंगे।

इसके अलावा उन्होंने अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि 22 साल का युवा आज रिटायर हो रहा है। तेजस्वी ने दावा कि एनडीए (बिहार में) ख़त्म हो गया है।

उन्होंने दावा किया कि जब तक वे उपमुख्यमंत्री थे तब लाखों अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 5 लाख नियुक्तियां हुई, किसी में भी पेपर लीक नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी नौजवानों का शादी ही नहीं होने दे रहे है, नौकरी मिलता तो शादी करता न! हमने 5 लाख नौकरी देकर कई नौजवानों का घर बसवाया, मंगलसूत्र पहनवाया।

राजग के सहयोगियों के बीच दरार पैदा करने के लिए उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ लड़ाई में उनके सहयोगी जनता दल (यूनाइटेड) और नीतीश कुमार से ‘‘पूर्ण समर्थन’’ मिल रहा है।

Rahul Gandhi का दावा, CEC ज्ञानेश कुमार कर रहे वोट चोरों का बचाव

PM मोदी की मां के AI वीडियो पर HC ने कांग्रेस को दिया सख्त आदेश

Bihar में शिक्षा ऋण पर अब कोई ब्याज नहीं, Nitish Kumar ने किया ऐलान

Webstories.prabhasakshi.com Home