Orange Slush पीने से मिनटों में छूमंतर हो जाएगी गर्मी

गर्मी में खुद को कूल रखने के लिए घर में आप ऑरेंज स्लश बना सकते हैं

इसमें फ्रूट्स और अन्य फ्लेवर्स को बर्फ के साथ तैयार किया जाता है, यह एक थीक आइस ड्रिंक होती है

ऑरेंज स्लश की सामग्री- आइस क्यूब की ट्रे, आधा किलो संतरे या ऑरेंज जूस, स्वादनुसार चीनी, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस, प्लेन सोडा और शहद या मेपल सिरप

ऑरेंज स्लश बनाने का तरीका- सबसे पहले आप ऑरेंज जूस ले सकते हैं या फिर ताजा संतरे से ही जूस निकालकर उसका प्रयोग करें

संतरे का जूस निकालकर उसमें चीनी डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें। चीनी अच्छी तरह से घुल जानी चाहिए

आप इसमें चीनी की जगह शहद या मेपल सिरप भी डाल सकते हैं

अब ऑरेंज का जूस में आधा कप सोडा और एक चम्मच नींबू का रस डालें, अच्छी तरह से सामग्री को मिलाएं

इस तैयार ड्रिंक को फ्रिज में चिल्ड होने के लिए लगभग डेढ़- दो घंटे के लिए रख दें

आपके फ्रीजर में से आइस क्यूब की ट्रे निकालकर क्यूब्स को ब्लेंडर में डालकर क्रश करें

अगर आपके पास आइस का बड़ा ब्लॉक है, तो उसे शेव भी कर सकते हैं

एक गिलास में क्रश की हुई आइस डालें और उसमें फ्रिज से निकाला हुआ संतरे का जूस डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिलाएं और सर्व करें

Durga Saptashati Paath करने के नियम कई, जरूर करें इनका पालन

Durga Puja 2024 पर सुंदर दिखने के लिए इस तरह करें बंगाली मेकअप

Shardiya Navratri 2024 । देवी दुर्गा चमकाने वाली हैं इन राशियों की किस्मत

Webstories.prabhasakshi.com Home