Coffee के वेस्ट मटेरियल को फेंकने की गलती न करें, ऐसे करें इस्तेमाल

कॉफी के वेस्ट मैटेरियल को फेंकने की बजाय इसको आप घर की साफ-सफाई में इस्तेमाल कर सकते हैं

यदि किचन में आपके जले हुए बर्तन पड़े हैं तो आप उसे कॉफी की मदद से साफ कर सकते हैं

कॉफी ग्राउंड्स को फेंके नहीं बल्कि इसको दोबारा से उबालकर पानी समेत फ्रिज में रख दें

कॉफी की सुगंध फ्रिज की बदबू को अब्जॉर्ब कर लेगी और केवल कॉफी महकेगी

तांबे के बर्तन को साफ करने के लिए आप कॉफी ग्राउंड्स का यूज कर सकते हैं

आप चाहे तो कॉफी ग्राउंड्स को ममलों में खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं

आपके किचन में भी कीड़े, मक्खियां लगने लगती हैं तो पानी में घोलकर कॉफी ग्राउंड्स को किचन में रख सकते हैं

गर्मियों में सिर की घमौरियों से कैसे पाएं राहत

गर्मियों का स्वादिष्ट इलाज है Mango Green Tea Popsicles

देसी Boba Tea Recipe

Webstories.prabhasakshi.com Home