रात में Coffee पीने की आदत कहीं आपको लापरवाह न बना दे!

एक नए अध्ययन के अनुसार, रात में कैफीन का सेवन आवेगी व्यवहार को बढ़ा सकता है, खासकर महिलाओं में

जीवविज्ञानियों ने फल मक्खियों पर अध्ययन किया और पाया कि रात में कैफीन का सेवन करने वाली मक्खियों में आवेगशीलता बढ़ जाती है

अध्ययन में यह भी पाया गया कि मादा मक्खियों में यह प्रभाव पुरुष मक्खियों की तुलना में अधिक होता है

यह शोध रात में काम करने वालों, जैसे कि डॉक्टर, नर्स और सैनिकों के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है

रात में कॉफी पीने से लोगों के निर्णय लेने की क्षमता पर भी असर पड़ सकता है

इस अध्ययन से हमें यह समझने में मदद मिल सकती है कि रात में कॉफी पीने से हमारे व्यवहार पर क्या प्रभाव पड़ता है

यह जानकारी हमारे दैनिक जीवन में कॉफी के सेवन को समझदारी से करने में मदद कर सकती है

Calcium की कमी पूरी करने के लिए बच्चों की डाइट में शामिल करें ये बीज

Exercise और Dieting के बावजूद क्यों बढ़ रहा है आपका वजन?

Laptop को गोद में रखकर काम करने से महिलाओं को हो सकती हैं ये समस्याएं

Webstories.prabhasakshi.com Home