बेमिसाल स्वाद वाली फ्रूट्स चटनी को ट्राई करना न भूलें

अमूमन हम सभी कई तरह के हर्ब्स या सब्जियों की मदद से चटनी बनाना पसंद करते हैं

अगर आप अपने टेस्ट बड को एक नया टेस्ट देना चाहते हैं तो आप सब्जियों या हर्ब्स की जगह फलों का इस्तेमाल सकते हैं

फलों की चटनी की खास बात यह है कि इसमें वैरायटी की कमी नहीं है

आप कई तरह के फलों जैसे सेब, अनानास, आम आदि की मदद से चटनी बनाकर तैयार कर सकते हैं

सेब की चटनी को सेब, प्याज, किशमिश, ब्राउन शुगर, सिरका, दालचीनी, लौंग और नमक की मदद से तैयार किया जाता है

अनानास की चटनी बनाने के लिए आपको अनानास, चीनी, सिरका, अदरक, मिर्च, सरसों के बीज और नमक चाहिए

आप आम की चटनी को पके आम, चीनी, सिरका, अदरक, लहसुन, चिली फ्लेक्स, सरसों के बीज और नमक की मदद से बना सकते हैं

घर पर बनाएं ये हर्बल शैम्पू, पहले इस्तेमाल से कम हो जाएगा हेयर फॉल

Lohri 2025 । लोहड़ी के दिन खाई जाती हैं ये चीजें

सर्दियों में घर पर बनाएं मसालेदार दाल का सूप

Webstories.prabhasakshi.com Home