Holashtak 2025 के दौरान न करें ये काम, होगा नुकसान

होलाष्‍टक के इस समय में गलती से भी बाल और नाखून काटने का काम नहीं करना चाहिए, ये काम इस दौरान वर्ज‍ित माना जाता है

इस दौरान आप कोशिश करें कि काले रंग के कपड़े न पहनें, काले कपड़ों से इस समय थोड़ी दूरी बनाना ही सही रहता है

ऐसे में आपको इन 8 दिनों में कोई नया वाहन भी नहीं खरीना चाहिए

वाहन के साथ-साथ इस समय में नई प्रोपर्टी, नया घर या दुकान आदि खरीदने से भी बचना चाहिए

होलाष्‍टक की इस अवधि में तामसिक भोजन यानी मांसाहारी खाना खाने से भी परहेज करना चाहिए

अगर आप शेयर मार्केट करते हैं, तो इस दौरान कोशिश करें कि कोई नया इनवेस्‍टमेंट न करें

इस दौरान संयम से ही काम लें। होलाष्‍टक के दौरान किसी भी अनजान व्‍यक्‍ति से न तो कोई चीज लें न खाएं

इस अवधि में नकारात्‍मक ऊर्जा काफी ज्‍यादा होती है, इसलिए किसी की दी हुई चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए

शास्त्रों के अनुसार, होलाष्टक शुरू होने के साथ 16 संस्कार पर रोक लग जाती है, इसलिये किसी भी प्रकार का हवन, यज्ञ कर्म भी इन दिनों में नहीं किया जाता है

इसके अलावा नव विवाहिताओं को इन दिनों में मायके में रहने की सलाह दी जाती है

5 मिनट में बनकर तैयार हो जाती है लहसुन की ये चटपटी चटनी

आटे का ये स्क्रब मिनटों में दूर कर देगा शरीर की टैनिंग

Shoes Cleaning Tips: सफेद जूते साफ करने का सबसे आसान तरीका ये रहा

Webstories.prabhasakshi.com Home