Astrology । चूड़ियों का दान करना होता है शुभ, लेकिन किस दिन?

महिलाओं के सोलह श्रृंगार में चूड़ियां भी शामिल होती हैं, वहीं चूड़ियों से निकलने वाली आवाज से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है

साथ ही चूड़ियां पहनने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होती है, इसके अलावा चूड़ियों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है

शुक्रवार को चूड़ियां दान करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और पति दीर्घायु होता है

शुक्रवार को चूड़ियों के अलावा श्रृंगार का सामान दान करना उत्तम फलदायी माना जाता है

बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित है, इस दिन हरी चूड़ियों का दान करना शुभ माना जाता है

बुधवार को चूड़ियां दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और बुध दोष से छुटकारा मिलता है

विवाहिताओं को 21 चूड़ियां पहननी चाहिए, हर हाथ में समान सोने या चांदी से बनी 2-2 चूड़ियां जरूर पहननी चाहिए

इन टिप्स की मदद से दूर होगी Mixer Jar से आने वाली गंध

एक्ने और दाग-धब्बों से परेशान हैं? इस्तेमाल करें गुड़हल का फेस पैक

बालों का झड़ना कम करेगा कलौंजी का तेल, घर पर ऐसे बनाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home