Maha Shivaratri 2025 पर वाराणसी अवश्य जाएं और इन घाटों पर समय बिताएं

महाशिवरात्रि पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप वाराणसी जाएं, जो दुनिया का सबसे पुराना जीवित शहर है

ऐसा कहा जाता है कि हिंदू धर्म में जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन के अंतिम दिन इस पवित्र शहर में बिताने चाहिए

वाराणसी में आपको गंगा आरती से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के विभिन्न घाटों तक का नजारा देखने को मिलेगा

मणिकर्णिका घाट हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण श्मशान घाट है, यहां अंतिम संस्कार करने वाली आत्मा पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त हो जाती है

दशाश्वमध घाट का निर्माण भगवान ब्रह्मा ने किया था, जिन्होंने यहां दस अश्वमेध यज्ञ किए थे, जिसके कारण इसे यह नाम मिला

पंचगंगा घाट को पांच पवित्र नदियों का संगम कहा जाता है, जिनमें गंगा, यमुना, सरस्वती, किरण और धुतप्पा शामिल हैं

हरिश्चंद्र घाट का नाम महान राजा हरिश्चंद्र के नाम पर रखा गया है, राजा ने खुद यहां श्मशान का काम किया था

केदार घाट भगवान शिव को उनके केदारनाथ रूप में समर्पित है और अपने प्राचीन केदारेश्वर मंदिर के लिए पूजनीय है

अस्सी घाट का संबंध किसी और से नहीं बल्कि स्वयं भगवान शिव से है, जहां अस्सी और गंगा नदियां मिलती हैं

Monsoon Special: बारिश में कपड़ों से आने वाली बदबू से हैं परेशान, तो आजमाएं ये तरीके

Monsoon में बालों का झड़ना रोकना है तो किचन में मौजूद इन दो चीजों का सेवन करें

Bad Boy, पैसे वाले और लंबे-चौड़े दिखावे से इंप्रेस नहीं होती औरतें

Webstories.prabhasakshi.com Home