Pistachio Day । पिस्ता से बनी ये लाजवाब मिठाइयाँ जरूर ट्राई करें

पिस्ता से बनाई जाने वाली मिठाइयाँ बहुत स्वादिष्ट और पौष्टिक होती हैं

यहाँ हम पिस्ता से बनाई जाने वाली कुछ प्रमुख मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं

पिस्ता बर्फी: यह मिठाई पिस्ता पाउडर, चीनी और घी को मिलाकर बनाई जाती है

पिस्ता हलवा: आम हलवा खाकर बोर हो गए हैं तो एक बार पिस्ता हलवा ट्राई करें

पिस्ता बादाम की बर्फी: ये बादाम और पिस्ता से बनाई जाती है, जिसमें मावा, चीनी और घी भी होते हैं

पिस्ता फिरनी: खीर पसंद है तो एक बार पिस्ता फिरनी को बनाकर जरूर ट्राई करें

पिस्ता कुल्फी: ये एक लोकप्रिय भारतीय मिठाई है, जिसका गर्मियों में लुफ्त उठाया जाता है

पिस्ता रसगुल्ला: यह रसगुल्ले की एक स्वादिष्ट वैरिएंट है, इसे ट्राई जरूर करें

क्रिसमस पर मेहमानों को Gingerbread Cookies से करें खुश

क्रिसमस पार्टी में बनाएं ये टेस्टी और क्रीमी मशरूम टार्टलेट्स

Step-by-Step Guide: घर पर अंगूर की वाइन कैसे बनाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home