सर्दियों में करें ये काम, वरना मुरझा जाएगा गुलाब का पौधा

सर्दियों में अपने घर के गुलाब के फूलों को खिले-खिले बनाना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरुर फॉलो करें

सर्दियों में पर्याप्त धूप नहीं मिलने की वजह से गुलाब का पौधा मुरझा जाता है, इसे ग्रो लैंप से रोशनी दें

गुलाब के पौधे को रात में खुले आसमान में रखने की गलती न करें, इसे बाल्कनी या खिड़की के पास रखें

गुलाब के पौधे पर मुरझाए हुए फूलों को हटा दें, इसके साथ मुरझाई हुई पत्तियों और तनों की भी छटाई कर दें

ठंड लगने की वजह से गुलाब का पौधा झुकने लगता है, इसलिए इसे रस्सी से बांध दें

सर्दियों में गुलाब के पौधे को ज़्यादा पानी न दें, ज़्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, हफ्ते में एक या दो बार पानी देना ठीक है

गुलाब के पौधे की जड़ों को ढक देने से ये सर्द हवाओं से बच जाएगा और खिला-खिला रहेगा

बाहर से नहीं अंदर से दें त्वचा को पोषण, खाएं ये चीजें

बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करती है मेथी, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

न्यूट्रिशन से भरपूर होता है Oats Upma, ब्रेकफास्ट में बनाकर खाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home