Holashtak 2024 के दिनों में करें ये उपाय, दूर हो जाएंगी सभी परेशानियां

होलाष्टक की शुरुआत इस साल 17 मार्च से हो रही है, 24 मार्च को होलिका दहन के साथ ये समाप्त हो जायेगा

होलाष्टक के दौरान विवाह जैसा मांगलिक कार्य संपन्न नहीं करना चाहिए न ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए

होलाष्टक के दौरान आठ ग्रह उग्र अवस्था में रहते हैं, इसलिए इस दौरान शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं

होलाष्टक के दौरान भगवान हनुमान, भगवान विष्णु और भगवान नरसिंह की पूजा करने का विधान है

माना जाता है कि होलाष्टक के दौरान इन भगवानों की पूजा करने से सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं

इसके अलावा होलाष्टक के आठ दिनों में व्यक्ति को निरंतर महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए

जिन कपल को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो वह होलाष्टक में लड्डु गोपाल की विधि विधान से पूजा पाठ करें

अपने कॅरियर में तरक्की पर तरक्की चाहते हैं तो होलाष्टक पर घर या ऑफिस में जौ, तिल और शक्कर से हवन करवाएं

धन प्राप्ति के लिए कनेर के फूल, गांठ वाली हल्दी, पीली सरसों और गुड़ के द्वारा अपने घर में हवन करें

खाने का स्वाद दोगुना कर देगा आपका होममेड Ginger Garlic Paste

घर पर बनारस की मशहूर टमाटर चाट का आनंद लें

Ganesh Chaturthi Special: गणपति बप्पा के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home