Durga Puja 2024 पर सुंदर दिखने के लिए इस तरह करें बंगाली मेकअप

अगर आप भी दुर्गा पूजा के लिए खास बंगाली लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें

दुर्गा पूजा पर बंगाली लुक के लिए पाने के लिए आपके पास बंगाली साड़ी होनी चाहिए, अगर ये है तो इसे पहनें

अगर बंगाली साड़ी नहीं है तो किसी भी कॉटन साड़ी को बंगाली तरीके से पहना जा सकता है

लीनन की साड़ी, हल्के रंग की या फिर लाल साड़ी दुर्गा पूजा पर पहनना अच्छा रहेगा

बंगाली लुक के लिए आप साड़ी के साथ हैवी जूलरी पहन सकते हैं

अगर हल्की जूलरी पहनना चाहते हैं तो झुमके या फिर आप लंबे ईयररिंग्स जरुर पहनें

इसके साथ ही बंगाली शाखा पोला पहनें या फिर लाल प्लेन चूड़ी के साथ कुंदन के पतले कड़ों को पहन सकते हैं

मेअकप में लिप कलर के लिए आप लाल, गुलाबी जैसे रंग को चुन सकते हैं और हेयर स्टाइल के लिए आप सेंटर पार्टिशन सबसे अच्छा माना जाता है

सुबह नाश्ते में ट्राई करें ये साउथ इंडियन डिशेज

गर्मियों में Watermelon Ice Cream का आनंद लें

गर्मियों में मीठे और खट्टे Lemon Tart का आनंद लें

Webstories.prabhasakshi.com Home