Divyanka Tripathi को Elvish Yadav के फैंस पर आया गुस्सा, सुनाई खरी-खोटी

अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी को हाल ही में ज़बरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा

अभिनेत्री ने लाफ्टर शेफ़्स 2 के हाल ही के एपिसोड में एल्विश यादव को समर्थ जुरेल समझ लिया

अभिनेत्री ने मंच पर एल्विश से हाथ मिलाया और उसे 'हाय समर्थ' कहकर अभिवादन किया

यह सुनकर मंच पर खड़े अन्य सितारें एली गोनी, कृष्णा अभिषेक और बाकी सभी हंस पड़े

दिव्यांका त्रिपाठी ने उसी समय अपनी गलती मान ली और एल्विश से माफी मांग ली

अभिनेत्री ने हंसते हुए कहा कि इस हिस्से को एडिट कर दिया जाए वरना एल्विश के फैंस उन्हें ट्रोल करेंगे

दिव्यांका की बात सही हुई और एल्विश के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया

हालांकि, अभिनेत्री ने सभी ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया

अभिनेत्री ने लिखा, मैं सच्चे एल्विश प्रशंसकों का उनके अच्छे व्यवहार के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती हूं...

...सच्चे प्रशंसक, सबसे पहले अपने आदर्श का सम्मान करते हैं। ट्रोलर्स का भी मेरा साथ बढ़ाने के लिए दोहरा धन्यवाद

बेटी Dua के पहने जन्मदिन के लिए Deepika Padukone ने अपने हाथों से बनाया केक

Gold Digger के लेबल पर Dhanashree Verma ने ली चुटकी

Trolling पर Avneet Kaur ने कहा, मैं इन सब पर ध्यान नहीं देती

Webstories.prabhasakshi.com Home