Savi जैसी है Jigra? आलिया भट्ट पर भड़की Divya Khossla Kumar, लगाया ये आरोप

अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने अभिनेत्री आलिया भट्ट पर निशाना साधते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं

दिव्या ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खाली थिएटर की एक तस्वीर साझा की, जिसमें आलिया की 'जिगरा' चल रही है

इस तस्वीर के साथ, दिव्या ने लिखा, 'जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी, थिएटर पूरी तरह से खाली था, सभी थिएटर हर जगह खाली हो रहे थे'

उन्होंने आलिया पर कटाक्ष करते हुए आगे लिखा, आलिया भट्ट के सच में बहुत जिगरा है....

....खुद ही टिकटें कराइए और नकली संग्रह की घोषणा कर दीजिए, आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है

यह पोस्ट दिव्या की फिल्म सावी और जिगरा के बीच समानताओं के बारे में चर्चा के बाद आई है

हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर अभिनीत सावी एक गृहिणी के बारे में है जो अपने पति को इंग्लैंड की जेल से छुड़ाने की कोशिश करती है

जिगरा में, आलिया भट्ट का किरदार अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए जेलब्रेक की योजना बनाता है

Selena Gomez को प्रोम पर लेकर गए उनके मंगेतर Benny Blanco

Abir Gulaal के बायकॉट के बीच Vaani Kapoor ने पहलगाम हमले पर तोड़ी चुप्पी

बॉलीवुड हस्तियों ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

Webstories.prabhasakshi.com Home