Holi Traditions । भारत के राज्यों की अलग-अलग होली परंपराएं

बरसाना की महिलाएं नंदगांव के पुरुषों को लाठियों से पीटती हैं, जो राधा और कृष्ण के बीच चंचल छेड़छाड़ का प्रतीक है

सिख समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला होल्ला मोहल्ला होली के साथ मेल खाता है

पश्चिम बंगाल और ओडिशा की डोल जात्रा में राधा-कृष्ण की मूर्तियों को पालकी पर रखकर जुलूस निकाला जाता है

वृंदावन में महिलाएं-पुरूष रंगों की जगह फूलों से होली खेलते हैं और इसी वजह से इसे "फूलों की होली" कहा जाता है

उत्तराखंड में लोग भगवान कृष्ण की पूजा करके और एक-दूसरे के चेहरे पर नए उगे गेहूं के ज्वारे का लेप लगाकर होली मनाते हैं

केरल में होली को मंजल कुली के रूप में मनाया जाता है, ये हल्दी पाउडर से मनाई जाती है

असम में लोग अलाव के चारों ओर इकट्ठा होते हैं और पारंपरिक बिहू गीतों और नृत्यों के साथ होली मनाते हैं

बिहार में, होली को फगुवा के नाम से जाना जाता है, और लोग एक-दूसरे पर रंगीन पाउडर और पानी लगाकर इसे मनाते हैं

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह को एक टी20 में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले बल्लेबाज

Pakistan-Saudi Arabia की डील पर क्या बोला भारत?

Rahul Gandhi का दावा, CEC ज्ञानेश कुमार कर रहे वोट चोरों का बचाव

Webstories.prabhasakshi.com Home