मेलबर्न कॉन्सर्ट में 700 लोगों के सामने परफॉर्म करने से Neha Kakkar ने कर दिया था मना?

नेहा कक्कड़ का विवादित मेलबर्न कॉन्सर्ट एक बार फिर सुर्खियों में है

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई इवेंट आयोजकों ने दावा किया है कि नेहा ने 700 प्रशंसकों के लिए प्रदर्शन करने से इनकार कर दिया था

मार्च में, नेहा को कॉन्सर्ट में दर्शकों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था

क्योंकि वह कार्यक्रम स्थल पर कुछ घंटे देरी से पहुंची थी

इंटरनेट पर आलोचनाओं के बाद गायिका ने कंपनी पर गैर-पेशेवर रवैये का आरोप लगाया था

रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी का दावा है कि नेहा ने कहा, 'केवल 700 लोग? जब तक ज़्यादा लोग नहीं आ जाते और...

...यह जगह भर नहीं जाती, मैं परफ़ॉर्म नहीं करने जा रही हूं'

शादी को छह साल मां बनने वाली हैं Sheena Bajaj

Navina Bole ने Sajid Khan पर लगाए गंभीर आरोप

Sukesh Chandrashekhar की डॉक्यूमेंट्री के लिए Jacqueline Fernandez को अप्रोच किया गया

Webstories.prabhasakshi.com Home