आईपीएल 2024 के मुकाबले अब हाईब्रिड पिच पर खेले जाएंगे
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का धर्मशाला स्टेडियम इस सीजन में दो आईपीएल मैचों की मेजबानी करेगा
धर्मशाला हाईब्रिड पिच स्थापित करने वाला देश का पहला बीसीसीआई मान्यता प्राप्त वेन्य बन गया है
एचपीसीए के एक अधिकारी ने कहा, 'हाईब्रिड पिच बिछा दी गई है और आईपीएल के दो मैच इसी पर खेले जाएंगे'
नीदरलैंड की एसआईएस ग्रास कंपनी को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी
हाईब्रिड पिच में मैदान के भीतर की कुदरती टर्फ के साथ कुछ फीसदी हिस्सा पोलीमर फाइबर का होता है
इससे पिच टिकाऊ रहती है और इस पर एक जैसा उछाल भी मिलता है
इसमें पांच फीसदी ही पोलीमर फाइबर का इस्तेमाल होता है ताकि पिच के नेचुरण गुण बने रहें