Gold Digger के लेबल पर Dhanashree Verma ने ली चुटकी
युजवेंद्र चहल से अलग होने के बाद धनश्री वर्मा को गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल किया गया था
अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री ने इस लेबल पर चुटकी ली
रियलिटी शो के आगामी एपिसोड के एक प्रोमो में, प्रतियोगियों को जोड़ा गया और उन्हें...
...₹2 लाख के सोने के बैग और ₹1 लाख के चांदी के बैग में से एक चुनने के लिए कहा गया
धनश्री की जोड़ी अभिनेता अर्जुन बिजलानी के साथ बनाई गई, जिन्होंने उनसे कहा कि उन पर केवल सोना ही सूट करता है
अर्जुन ने कहा, 'देखो मुझे हीरा, चांदी थोड़ा सूट नहीं करता। मुझे सोने का सूट करता है'
धनश्री की प्रतिक्रिया व्यंग्यात्मक थी और चहल से तलाक के बाद उन्हें मिली ऑनलाइन नफ़रत का ज़िक्र था
उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, 'ये लाइन तो मैं बोल नहीं सकती, अगर मैंने ये लाइन बोल दी तो जो मुझे प्यार मिलने वाला होगा, वो भी नहीं मिलेगा'