DGCA के नियमों ने रोकी इंडिगो की उड़ानें, एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा

इंडिगो की कई उड़ानें पिछले चार दिनों से रद्द हो रही हैं

इसका कारण DGCA के नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में आई दिक्कतें हैं

इन रद्द उड़ानों से यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे बहुत अव्यवस्था हुई

नए FDTL नियमों में पायलटों के लिए साप्ताहिक विश्राम और रात में सीमित लैंडिंग जैसे कड़े नियम थे

एयरलाइनों को इन नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में परेशानी हो रही थी

इस समस्या को देखते हुए, DGCA ने अब एक विशेष निर्देश को वापस ले लिया है

DGCA ने यह बदलाव परिचालन में स्थिरता बनाए रखने के लिए किया है...

...और यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है

संचार साथी ऐप पर सिंधिया बोले- यह अनिवार्य नहीं, जासूसी की चिंताएं निराधार

प्रदूषण नियंत्रण में खामी? Supreme Court ने केंद्र की योजना पर उठाए सवाल

राम मंदिर शिखर पर पीएम मोदी और भागवत ने फहराया भगवा ध्वज

Webstories.prabhasakshi.com Home