दिल्ली के मंत्री Saurabh Bharadwaj ने भाजपा पर लगाया Operation Lotus चलाने का आरोप

सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि आप की दो राज्य सरकारों को गिराने के लिए भाजपा का 'ऑपरेशन लोटस' चल रहा है

पत्रकारों से बात करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर भाजपा पंजाब में इतनी बुरी स्थिति में है....

....तो उसने कल हमारे सांसद (सुशील कुमार रिंकू) और विधायक (शीतल अंगुराल) को क्यों खरीदा?....

....पंजाब के हमारे विधायकों ने कल हमें बताया कि राज्य में कई विधायकों को पाला बदलने और....

....भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे की पेशकश की गई थी, उन्हें वाई-प्लस सुरक्षा और पदों की पेशकश की गई थी

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि विधायकों को लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर भी दिया गया

आप नेता ने कहा कि जालंधर लोकसभा सीट के चुनाव में भाजपा चौथे स्थान पर रहेगी

आप किसी से भी आकलन के लिए पूछ सकते हैं, भाजपा जालंधर में चौथे स्थान पर आएगी

NDA के घोषणापत्र के मुख्य वादे

Bihar के मुजफ्फरपुर में गरजे PM Modi

Prashant Kishor की दो राज्यों में मतदाता पंजीकरण पर विवाद

Webstories.prabhasakshi.com Home