रामबन में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर रक्षामंत्री Rajnath Singh ने साधा निशाना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के रामबन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी राकेश सिंह ठाकुर के समर्थन में वोट मांगे।

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निवासियों से भारत आने और यहां का हिस्सा बनने को कह दिया।

इसके अलावा उन्होंने अनुच्छेद 370 को बहाल करने के चुनावी वादे को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर भी जमकर निशाना साधा।

रक्षामंत्री ने साफ तौर पर कहा कि जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक अनुच्छेद 370 को बहाल करना असंभव है।

सिंह ने कहा, 'दस साल के बाद जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यहाँ होने वाले चुनाव पर पूरे भारत की और पूरी दुनिया की निगाह लगी हुई है।'

अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में आये बदलावों का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी में जो बदलाव हम देख रहे हैं, आज पूरी दुनिया उसे देख रही है।

उन्होंने कहा कि जो जम्मू-कश्मीर पहले टेररिज्म स्पॉट के तौर पर पूरे देश में जाना जाता था आज वह टूरिज्म का हॉटस्पॉट बन चुका है।

CM Yogi ने सनातन धर्म का सम्मान करने का आह्वान किया, हिंदुओं के खिलाफ अन्याय की आलोचना की

बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर शाह और राहुल गांधी पर भड़कीं Mayawati

Bhagwat का बड़ा बयान - राम मंदिर बना देने से कोई हिंदुओं का नेता नहीं बन गया

Webstories.prabhasakshi.com Home