रक्षामंत्री Rajnath Singh ने कठुआ आतंकी हमले में 5 सैन्यकर्मियों की मौत पर जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैन्यकर्मियों की मौत पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गहरा शोक जताया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच सैन्यकर्मियों की मौत पर ‘‘गहरा दुख’’ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान जारी हैं और जवान क्षेत्र में शांति एवं व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कठुआ के बदनोटा क्षेत्र में सोमवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें पांच सैन्यकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए।

उन्होंने कहा, "शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।"

रक्षामंत्री ने कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान जारी हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

सिंह ने कहा, "मैं इस नृशंस आतंकवादी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

अमित शाह ने कहा, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बिहार को 'जंगल राज' से मुक्त कराया

तेजस्वी का PM Modi से सवाल, क्या आपको Bihar का 'महा जंगल राज' नहीं दिखता?

NDA के घोषणापत्र के मुख्य वादे

Webstories.prabhasakshi.com Home