भारत-चीन के रक्षा मंत्री ने साथ में इस कार्यक्रम में लिया हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून का साथ चलते हुए वीडियो वायरल है

दोनों नेता लाओ पीडीआर के वियनतियाने में 11वीं ASEAN रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस में हिस्सा ले रहे थे

भारत के रक्षा मंत्री और चीनी समकक्ष डोंग जून एक साथ कदमताल करते नजर आए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून द्विपक्षीय वार्ता के लिए साथ दिखे

भारत चीन ने पारस्परिक विश्वास एवं समझ की बहाली के लिए एक रोडमैप की दिशा आगे बढ़ने पर सहमति जताई

राजनाथ सिंह ने 2020 के दुर्भाग्यपूर्ण सीमा संघर्षों से सबक लेने का आह्वान किया

राजनाथ सिंह और एडमिरल डोंग जून की मुलाकात लाओस की राजधानी विएंतियाने में हुई

हिंदुओं पर हमले के बीच बांग्लादेश के इस्लामिक नेताओं का बीजिंग में लगा जमावड़ा

पीएम मोदी के निमंत्रण के बाद दिल्ली आएंगे व्लादिमीर पुतिन

पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने घेर लिया पूरा इस्लामाबाद

Webstories.prabhasakshi.com Home