Home Decor Ideas । गर्मियों में अपने घर को ऐसे करेंगे डेकोर, रहेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल
जिस तरह से मौसम बदलने पर हम सभी कपड़े बदलते हैं, ठीक उसी तरह मौसम बदलने पर अपने घर का लुक भी बदलना चाहिए
सर्दियों का मौसम खत्म हो चुका है और गर्मी शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप अपने घर को फ्रेश लुक देने के लिए कुछ बदलाव कर सकते हैं
गर्मियों की शुरूआत होते ही आप ड्राइंग और बेडरूम में बिछे कार्पेट को पैक कर दें, मोटे और भारी-भरकम कार्पेट की जगह पतली सी दरी बिछाएं
आप चाहें तो ऑफलाइन व ऑनलाइन कॉटन फैब्रिक के मल्टीकलर के खूबसूरत दरी मिल जाएंगी
डार्क कलर के पर्दे हीट अब्सॉर्व करते हैं, ऐसे में आप गर्मियों के लिए शियर, नेट, फाइन कॉटन और शिफॉन जैसे फैब्रिक चुन सकते हैं
पीच, पेस्टल, व्हाइट और क्रीम कलर के पर्दे रूम के टेंपरेचर को मेंटेन करेंगे बल्कि इससे सुबह-शाम बाहर की हवा भी घर के अंदर आ सकेगी
गर्मियों में बढ़ती गर्मी में कूलर काम नहीं करता है, यदि रूम का वेंटिलेशन अच्छा न हो
इसलिए गर्मी को कम करने के लिए आप खिड़कियों से पर्दों को हटाकर बैंबू चिक ब्लाइंड लगा सकते हैं
सुबह-शाम इसको खोलकर रखें और दोपहर की कड़ी धूप से बचने के लिए इनको बंद करके रखना चाहिए
एक्वा ब्लू, सी ग्रीन, टैस्ल या थ्रेड वर्क वाले लेमन यलो या ब्राइट पिंक, कुशन कवर रूम को वाइब्रेंट लुक देंगे