BSP की कार्यकारिणी बैठक में हुआ फैसला, Mayawati फिर चुनी गईं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा बसपा सुप्रीमो मायावती एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई हैं।
यह घटनाक्रम प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के इस दावे के एक दिन बाद आया है कि वह सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं लेने जा रही हैं।
उन्होंने कहा था कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास नहीं ले रही हूं और 'जातिवादी मीडिया' मेरे खिलाफ ऐसी फर्जी खबरें फैला रहा है।
लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में होने वाली बैठक को लेकर मीडिया में यह अटकलें लगायी जा रहीं थी कि मायावती अपने भतीजे आकाश आनन्द का कद बढ़ा सकती हैं।
बसपा प्रमुख ने एक्स पर अपने आधिकारिक खाते पर कहा बहुजनों के अम्बेडकरवादी कारवां को कमजोर करने की....
.... तरह ही मेरी जिन्दगी की आखिरी सांस तक बसपा के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान आंदोलन को समर्पित रहने का फैसला अटल है।
मायावती ने यह भी कहा कि पहले भी उन्हें देश का राष्ट्रपति बनाए जाने की अफवाह मीडिया द्वारा उड़ाई गयी थी।