Vaishno Devi में भूस्खलन की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हुई
वैष्णो देवी में भूस्खलन की घटना में बचावकर्मियों द्वारा मलबे से और शव निकाले जाने के बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में पर्वतीय क्षेत्र में स्थित वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर एक दिन पहले भूस्खलन हुआ था
अधिकारियों ने कहा कि लगातार और भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं
मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते बचाव दल तलाश जारी रखे हुए हैं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह सभी की सुरक्षा और उनके कुशल होने की प्रार्थना करते हैं
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, श्री माता वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर भूस्खलन के कारण लोगों की जान जाने की खबर दुखद है...
...मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं